जसीडीह-पुणे ट्रेन का नवादा स्टेशन पर ठहराव जल्द, रेल मंत्रालय ने दी सहमति, सांसद विवेक ठाकुर का प्रयास लाया रंगJASIDIH

👉

जसीडीह-पुणे ट्रेन का नवादा स्टेशन पर ठहराव जल्द, रेल मंत्रालय ने दी सहमति, सांसद विवेक ठाकुर का प्रयास लाया रंगJASIDIH


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर का प्रयास रंग लाया है। जसीडीह-पुणे ट्रेन का नवादा स्टेशन पर ठहराव जल्द शुरू होना तय हो गया है। रेल मंत्रालय ने इसकी सहमति दे दी है। आगे की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 

बता दें कि भाजपा नेता एवं राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने विगत दिनों रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर नवादा स्टेशन पर जसीडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन के ठहराव का आग्रह किया था जिसपर रेल मंत्रालय ने सहमति दे दी है, इसकी सूचना रेल मंत्रालय ने सांसद विवेक ठाकुर को फोन पर दी है। जिसके बाद विवेक ठाकुर ने दानापुर डीआरएम से बात कर मंत्रालय द्वारा दिए गए सहमति नवादा स्टेशन पर जसीडीह-पुणे साप्ताहिक ट्रेन के ठहराव को जल्द बहाल करने को कहा।

भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने नवादा की जनता की मांग को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ पूरा करने हेतु रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया। विवेक ठाकुर ने कहा हम नवादा के उन्नति और विकास के लिए कटिबद्ध हैं। 

नवादा की जनता की इस महत्वपूर्ण मांग को पूरा करने पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं राज्य सभा सांसद विवेक ठाकुर को भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता, विधायक अरुणा देवी, निवर्तमान विधायक अनील सिंह, पूर्व ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, लोकसभा संयोजक विनय कुमार, ज़िला महामंत्री विजय पांडेय, शैलेंद्र शर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, प्रताप रंजन, सतीश सिन्हा, जितेंद्र पासवान, नरेश वर्मा,अनिता मेहता, माधुरी वरनवाल, भाजपा नेता प्रमोद चुन्नू,ज़िला कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह, युवा मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अभिजीत कुमार सिन्हा, ज़िला मंत्री शिव यादव, अनिरुद्ध चन्द्रवंशी, इन्दु देवी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, अवनिकान्त भोला, कुंदन प्रभाकर, मनोज पचाडा, तेजस सिन्हा, सुधीर कुमार, गुलशन कुमार, अजीत शंकर, मुकेश कुमार, अजय वर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने नवादा की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया एवं हार्दिक धन्यवाद दिया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post