सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

👉

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित


विप्र.
कौआकोल। सरस्वती पूजा को लेकर कौआकोल थाना में शांति समिति की बैठक हुई। मंगलवार को आयोजित बैठक में सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न करने को लेकर प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, पूजा पंडाल आयोजकों तथा गणमान्य लोगों से अपेक्षित सहयोग मांगा। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर प्रतिमा बैठाने वाले को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। जबकि बीडीओ सुनील कुमार चाँद ने डीजे नहीं बजाने तथा पूजा स्थल पर सिर्फ भक्ति गीत बजाने और इस संबंध में नियमों का पालन करने की बात पर जोर दिया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल का भौगोलिक स्थिति व समस्या को लेकर भी लोगों से रु-ब-रु हुए। साथ ही हर हाल में निर्धारित समय के अंदर ही प्रतिमा विसर्जन हो जाने पर भी प्रशासनिक अधिकारियों ने बल दिया। वहीं अधिकारियों ने लोगों से किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने,कोई समस्या आने पर तुरंत प्रशासन को अवगत कराने को कहा। बैठक में एसएसबी के अधिकारी गोपाल सिंह अपर थानाध्यक्ष सरोज कुमार,जिला पार्षद अजित यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post