लोकसभा चुनाव को लेकर कौआकोल के सीमावर्ती प्रशासन ने किया बैठक

👉

लोकसभा चुनाव को लेकर कौआकोल के सीमावर्ती प्रशासन ने किया बैठक


विप्र.
कौआकोल। आने वाले लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह एक्टिव मोड में आ गया है। मंगलवार को कौआकोल प्रखण्ड कार्यालय भवन के बीडीओ कक्ष में लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार व झारखंड के सामान्य एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में चुनाव को शांतिपूर्ण व सुचारु तरीके से आयोजित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। सदर एसडीओ अखिलेश कुमार एवं पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बिहार के नवादा जिला के कौआकोल थाना,सीमावर्ती जमुई जिला के खैरा प्रखण्ड एवं गरही थाना एवं झारखंड के तीसरी ब्लॉक के बीडीओ एवं पुलिस अधिकारी शामिल हुए। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक सूचनाओं के अदान-प्रदान,आपसी तालमेल व अपराधियों के धर-पकड़ में सहयोग करने पर बल दिया गया। वहीं शराब एवं हथियार की तस्करी पर रोक लगाने,आपराधिक गतिविधि पर पैनी नजर रखने आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में चौकसी बढ़ाई जाएगी एवं सीमा पर कई चोक पोस्ट भी बनाए जाएंगे। जिसके लिए महत्वपूर्ण जगहों का चयन किया जाएगा। हथियार व शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए खुफिया जानकारी भी आपस में साझा करने की बात कही गई। अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए वांछित अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ बिहार व झारखंड की पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी। मौके पर कौआकोल बीडीओ सुनील कुमार चाँद,तीसरी बीडीओ मनीष कुमार,खैरा बीडीओ अर्चना कुमारी,कौआकोल थानाध्यक्ष दीपक कुमार,अपर थानाध्यक्ष सरोज कुमार,गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद शास्त्री,एसएसबी के अधिकारी गोपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post