स्टोन पेल्टिंग घटना के बावत रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया जागरूकता अभियान

👉

स्टोन पेल्टिंग घटना के बावत रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया जागरूकता अभियान


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

रेसुब ओपी नवादा के उपनिरीक्षक मुकेश कुमार व स्टाफ द्वारा जिले के वारिसलीगंज - नवादा के बीच km 55/14 - 16 के पास स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय लीलाबीघा में जाकर स्टोन पेल्टिंग की घटना के बाबत स्कूल के छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया l

इस बावत छात्रों को समझाया गया कि चलती ट्रेनों पर पत्थर मारना एक गंभीर अपराध है l ट्रेन पर पत्थर मारने के कारण ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री की जान भी जा सकती है तथा उक्त घटना में संलिप्त व्यक्ति के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी किया जा सकता है l 

छात्रों को यह भी बताया गया कि वे अपने आसपास के लोगों एवं बच्चों को भी इस बारे में बताएं की चलती ट्रेन में पत्थर ना मारे। इसके अलावा छात्रों के बीच ट्रेनों में ACP ना करने, पटरी पर पत्थर,सिक्का या लोहे के धातु ना रखने एवं सिग्नल तार के साथ छेड़ - छाड़ ना करने के बारे में भी बताकर जागरूक किया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post