रसोई यों व सहायकों के प्रशिक्षण का हुआ आगाज

👉

रसोई यों व सहायकों के प्रशिक्षण का हुआ आगाज



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

जिले के प्रारंभिक विद्यालयों  में कार्यरत रसोईया-सह-सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आगाज हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन जिले के रजौली अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों से आए 5-5 रसोईया को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मो0 मजहर हुसैन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना, मनीष कुमार जिला कार्यक्रम समन्वयक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। 

कार्यक्रम में डीपीओ के द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने आए हुए रसोईया-सह-सहायकों को मध्याह्न भोजन योजना के बारे में विघालय में खाना बनाने के दरम्यान साफ-सफाई, सावधानी, गुणवत्ता आदि के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में एक वीडियो क्लीप (लधु फिल्म) दिखाया गया। 

मास्टर ट्रेनर बीआरपी विजय शंकर व अखिलेश कुमार, मास्टर ट्रेनर रसोईया राधा देवी, मध्य विद्यालय भदोखरा व संगीता देवी मध्य विद्यालय बुधवारा के द्वारा सभी प्रशिक्षु रसोईया को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में प्रखंड साधन सेवी आलोक कुमार चंचल, शंकर कुमार, संजय कुमार, संजय पासवान, अशोक पासवान, उदय पासवान, किरण कुमारी, ताजउद्दीन  उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post