पुलिस ने नष्ट की लाखों रुपए मूल्य के अफीम की खेती

👉

पुलिस ने नष्ट की लाखों रुपए मूल्य के अफीम की खेती


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने परतौनियां जंगल में की जा रही अफीम खेती को नष्ट कर दिया। नष्ट की गयी अफीम की बाजार मूल्य लाखों रुपए में आंकी जा रही है। 

बताया जाता है कि पुलिस को परतौनियां जंगल में भारी मात्रा में अफीम के तैयार होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार के नेतृत्व में छापामार दल का गठन किया। छापामारी के क्रम में करीब 12 कट्ठे में लगे अफीम की खेती को नष्ट कर दिया। 

बता दें जिले के रजौली, सिरदला व कौआकोल के जंगलों में व्यापक पैमाने पर अफीम की खेती की जाती रही है। इसका पर्दाफाश तत्कालीन एसपी विनोद कुमार ने पत्रकार भैया जी के सहयोग से किया था। तब करीब पचास एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया था। तबसे लगातार अफीम की खेती की जा रही है। 

इसके पूर्व सिरदला पुलिस ने राजन पंचायत के बेलदरिया गांव से लाखों रुपए मूल्य की गांजा के पौधे को बरामद कर चुकी है। उक्त मामले में तीन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post