मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त कराने में प्रशासन की भूमिका अहम

👉

मैट्रिक परीक्षा कदाचार मुक्त कराने में प्रशासन की भूमिका अहम


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा-2024 दो पालियों में पूर्वा0 09ः30 बजे से 12ः45 बजे अप0 तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक आयोजित हुई।दिनांक 17.02.2024 के दोनों पालियों में भातीय भाषा की परीक्षा आयोजित हुई। 

उपस्थिति निम्न प्रकार है:- प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 20819 में से 20630 उपस्थित रहे एवं 443 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।

द्वितीय पाली में 20791 परीक्षार्थी में से 20371 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 420 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनों पालियों में कदाचार के आरोप में किसी भी परीक्षार्थी के पकड़े जाने की सूचना नहीं है। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में हो रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post