मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा जागरुकता अभियान

👉

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जा रहा जागरुकता अभियान


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) आशुतोष कुमार वर्मा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला आइकॉन राहुल वर्मा द्वारा लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनजागरूकता करायी जा रही है। 

10 प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में उनके द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत उनके द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता लघु फिल्म एवं मतदाता जागरूकता वीडियो सॉन्ग भी प्रसारित किया जा रहा है। श्री वर्मा कैलेंडर चार्ट तैयार करके कम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथ पर विजिट कर रहे हैं, वे अब तक नक्सली प्रभावित क्षेत्र धमनी रजौली, पैंग्री वारिसलीगंज, भेलू बीघा नारदीगंज, कलौंदा अकबरपुर, भानेखाप सूअरलेटी हरदिया, एरुरी पकरीबरावां, सुंदरी कौवाकोल आदि क्षेत्रों में तेजी से मतदाता जागरूकता अभियान चला रहें हैं।

जिला आइकॉन वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सक्षम ऐप के बारे में मतदाताओं को बताया गया जिससे पीडब्लूडी वोटर्स एवं 80 साल से उपर उम्र के बुजुर्ग इसका लाभ ले सकेंगे। लोगों ने इस अभियान का समर्थन किया और इस बार उन्होंने वादा किया कि प्रवासी लोगों को भी बुलाकर मतदान करवाएंगे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post