राष्ट्रीय लोक अदालत को ले माप- तौल विभाग के साथ बैठक

👉

राष्ट्रीय लोक अदालत को ले माप- तौल विभाग के साथ बैठक


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष  पुरूषोत्तम मिश्र के मार्गदर्शन में प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति गुरूवार को माप-तौल विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक किया। 

आयोजित बैठक में  माप-तौल अधिनियम से सम्बंधित मामलों के निपटारा किये जाने पर चर्चा की गई। सचिव ने पदाधिकारी को कहा कि सम्बंधित मामलों के पक्षकार को नोटिस निर्गत करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत कि आयोजन होना है।  उक्त अदालत को सफल बनाने का दायित्व सभी पदाधिकारी का है। अदालत की सफलता से पक्षकार को भी लाभ होता है। लोक अदालत में निपटाये गये मामले में किसी भी पक्षकार का ना तो जीत होती है और ना ही कोई पराजित होता है। बल्कि उभयपक्षों के बीच पुनः सौहर्दपूर्ण सम्बंध बन जाता है। 

बैठक में  माप एवं तौल विभाग के निरीक्षक उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post