कन्हैया की मुराद हुई पुरी,हिसुआ से पैदल चलकर पहुंचा माता वैष्णो देवी का दरवार, आज करेंगे माता का दर्शन

👉

कन्हैया की मुराद हुई पुरी,हिसुआ से पैदल चलकर पहुंचा माता वैष्णो देवी का दरवार, आज करेंगे माता का दर्शन


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

अचानक मन में उठे जिज्ञासा से प्रेरित होकर जिले के हसुआ नगर क्षेत्र का कन्हैया कुमार हजारों मिल कि दुरी पैदल चलकर माता वैष्णो देवी का दरवार पहुंच गया।

मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए घर से पैदल यात्रा पर निकला कन्हैया कुमार 51वां दिन कटरा पहुंचा । कटरा पहुंचने पर उनके मित्र टोली भी कटरा पहुंच उनका हौसला अफजाई करते हुए मंगलवार की सुबह कटरा से कन्हैया के साथ पैदल चढ़ाई कर रहे हैं।

- 18 दिसम्बर को हिसुआ से प्रारम्भ किया था यात्रा:-

बता दें कि हिसुआ नगर  केे वार्ड नंबर 18 ब्रह्मपिचाश मुहल्ला निवासी गोपाल सिंह एवं रेखा देवी के पुत्र कन्हैया कुमार 18 दिसम्बर 2023 को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पैदल यात्रा पर निकला । कन्हैया के अनुसार अचानक उनके अंतरात्मा से उठी आवाज़ के बाद उन्होंने मां वैष्णो देवी के  दर्शन को लेकर हिसुआ से 1900 किलोमीटर का पद यात्रा पर निकल गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि मोहित कुमार, अपर थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पु नगर परिषद अध्यक्ष पूजा कुमारी उपाध्यक्ष टिंकू चौधरी, समाजसेवी नवीन दास सहित हिसुआ के लोगों नें अपना आशीर्वाद देकर रवाना किया था।

उनके जम्मू पहुंचने पर हसुआ के उनके कई मित्र कटरा पहुंचकर उनका स्वागत किया। वे मंगलवार को 51वां दिन कटरा से पद यात्रा कर मां वैष्णो माता के दरबार का दर्शन  के लिए पहुंच चुके हैं। कटरा से यात्रा के दौरान मित्र अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, प्रमोद कुमार सहित अन्य मित्र मंडली कटरा से पदयात्रा में शामिल हुए हैं। इस दौरान लोग मां वैष्णो देवी के जयकारे लगाते रहे। उनके मित्रों के अनुसार कन्हैया हसुआ से प्रतिदिन औसतन 30-40 किलोमीटर का पदयात्रा करते रहे। 

बताया कि मंगलवार देर शाम तक माता का दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post