हरनौत अंचल में नए सीओ ने संभाला पदभार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बुके देकर किया सम्मानित

👉

हरनौत अंचल में नए सीओ ने संभाला पदभार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ने बुके देकर किया सम्मानित


विप्र. 
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

हरनौत - जिला मुख्यालय में योगदान के पश्चात हरनौत अंचल में नव पद स्थापित अंचलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है। जिसको लेकर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह व शिशुपाल कुमार ने शॉल व बुके  देकर सम्मानित किया।

   64वीं बीपीएससी के अधिकारी ने पदभार संभालते ही  अंचल से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। दाखिल - खारिज, परिमार्जन, आधार सीडिंग, अभियान बसेरा, ऑनलाइन एलपीसी समेत अन्य सभी कार्यों को ससमय  निष्पादित करने का निर्देश कर्मियों को दिया। बताते चले कि सीओ धर्मेंद्र पूर्व में एक दशक तक पत्रकारिता से जुड़े रहे। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में टेट उत्तीर्ण शिक्षक सह प्रधानाध्यापक का कार्य कर चुके हैं। हिंदी साहित्य से संबंधित दो पुस्तक भी लिख चुके हैं। जिनमें से एक पुस्तक तुम सूर्य बनो को मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग बिहार सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया जा चुका है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post