फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए पांच लोग, चार बच्चों हालत नाजुक , पटना रेफर

👉

फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए पांच लोग, चार बच्चों हालत नाजुक , पटना रेफर



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के बुन्देलखण्ड थाना क्षेत्र में देर रात फूड पॉइजनिंग के पांच लोग शिकार हो गए। सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चार लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया । 

बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के अंसार नगर मोहल्ले में  रात की दस के करीब सभी लोग भोजन करके सो गये। अचानक देर रात बारह  के करीब  लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और बच्चे को चक्कर आने लगा और जमीन पर गिरने लगे। 

बताया जाता है कि सभी अंडा खाए हुए थे। 

परिवार के लोगों के द्वारा तुरंत सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने  चार लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया। वहीं चारों बच्चे की मां का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

 बताया जाता है कि मोहम्मद इमरान की पत्नी 28 वर्षीय खुशबू कुमारी, 6 वर्षीय मोहम्मद इमाम , 5 वर्षीय मोहम्मद मीर वह , 4 वर्षीय मोहम्मद हमजा और 10 महीना की इनायत परवीन की हालत काफी गंभीर है। 

सभी एक ही परिवार के हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post