डीएम ने किया धान अधिप्राप्ति की समीक्षा

👉

डीएम ने किया धान अधिप्राप्ति की समीक्षा



विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में धान अधिप्राप्ति, किसानों का निबंधन, भुगतान, कैश क्रेडिट आदि की समीक्षात्मक बैठक हुई । धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 125714 एमटी में से दिनांक 12/02/2024 तक 77726 क्रय कर लिया गया, जो कुल लक्ष्य का लगभग 62 प्रतिशत है । 

जिलाधिकारी द्वारा 100% लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिया। किसानों को भुगतान के समीक्षा किए जाने पर यह पाया गया कि कुल 8818 किसानों  से धान  क्रय किया गया है। पूरे जिले में अब तक 8408 किसानों का एडवाइस जनरेट किया जा चुका है और 7545 किसानों का भुगतान हो चुका है , जो 95% है। अधिकारियों को 48 घंटे के अंदर सभी किसानों को भुगतान करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया । 

उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को किसानों को और ज्यादा निबंधन करने के लिए विशेष अभियान चलाकर, कृषि चौपाल कराकर करने का निर्देश दिया। 

बैठक में अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ,अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार,

आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा , वरीय उप समाहर्ता नवीन कुमार पांडे , जिला सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार , एमडी कोओपरेटीव अरूण कुमार , सहकारिता प्रसार पदाधिकारी जयप्रकाश शर्मा, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पवन कुमार साह के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post