सोनसा में महीनों से खराब पड़ा है पीएचडी चापाकाल

👉

सोनसा में महीनों से खराब पड़ा है पीएचडी चापाकाल


विप्र.
सिटी रिपोर्टर - रहुई  

रहुई प्रखंड के सोनसा गाँव के  वैष्णो देवी मंदिर के पास पीएचडी का चापाकल मीना से खराब पड़ा हुआ है। किसी का कोई ध्यान नहीं है ग्रामीण गुलशन कुमार , बिट्टू कुमार ,संजीव कुमार ने बताया कि वैष्णो देवी मंदिर के पास 1 महीने पहले चापाकल गढ़ाया था और शुरु में ही दो दिन चला फिर खराब हो गया है तभी से खराब पड़ा हुआ है अधिकारी सिर्फ आते हैं और देखकर चले जाते हैं किसी का कोई मतलब नहीं है। ग्रामीण का कहना है कि नल जल का पानी सुबह शाम मिलता है वहीं बिजली नहीं रहने पर नल जल का पानी नहीं मिल पाता है जिससे दूर दराज से पानी लाकर प्यास बुझाने पड़ता है। चापाकल खराब रहने से मंदिर में पूजा करने के दौरान काफी परेशानी होती है। यहां पर आगामी 14 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा हजारों की संख्या में आसपास के लोग कथा सुनने के लिए पहुंचेंगे लेकिन पानी के लिए तरस जाएंगे। पीएचडी के जे. ई  उमेश कुमार ने बताया कि चापाकल बनवाने के लिए मिस्त्री को भेजा जाएगा। पीएचडी का चापाकल मेरे निगरानी में है और जल्द ही बनवा दिया जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post