सरस्वती पूजा को लेकर हरनौत थाना परिसर में शांति समिति का किया गया बैठक

👉

सरस्वती पूजा को लेकर हरनौत थाना परिसर में शांति समिति का किया गया बैठक


विप्र.
बिहारशरीफ (नालंदा)

जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद

नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 


 हरनौत आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक संपर्क करने को लेकर हरनौत थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष मोहम्मद अब्बू तालिब अंसारी ने किया। वहीं थाना अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों से सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक मनाने की अपील की और उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के लिए सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना आवश्यक है वहीं जबरन चंदा वसूली करने वालों की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। थाना अध्यक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा है की पूजा व विसर्जन के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। नियम को उल्लंघन करने वालों पर  कार्रवाई करते हुए सीधा जेल भेज दिया जाएगा। पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त करवाई की जाएगी। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर बनाए रखने को कहा गया। कहीं पर भी किसी प्रकार की गड़बड़ी होने की सूचना तत्काल थाना को देने को कहा गया। वही बैठक में एसआई दीपा कुमारी, व्यापार मंडल सह बस्ती पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुरेश सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष सिंह, मिलन कुमार, सुनील कुमार,शिशुपाल कुमार, फुटपाथ संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार, रंजीत कुमार, गणेश , मुकेश ,नीतीश , रहमान समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि के साथ-साथ हरनौत थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post