झोपड़ी फैक्ट्री के संचालक ने नए थाना अध्यक्ष को बुके देकर किया स्वागत

👉

झोपड़ी फैक्ट्री के संचालक ने नए थाना अध्यक्ष को बुके देकर किया स्वागत


विप्र.
संवाददाता

बिहारशरीफ (नालंदा) वेना थाना में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार कमान संभाल लिए है। कमान संभालते ही थानाध्यक्ष को स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा स्वागत करने का सिलसिला जारी है। थाना क्षेत्र अंतर्गत भागन बीघा और पैठना गांव के बीच नेशनल हाईवे 20 के समीप स्थित नालंदा का पहला उत्पाद केंद्र झोपड़ी आटा फैक्ट्री के संचालक मनोज कुमार ने गुरुवार को नए थानाध्यक्ष को बुके देकर स्वागत किया।जहां थानाध्यक्ष ने मुस्कुराते हुए बुके को स्वागत किया। 

मौके पर उपस्थित फैक्ट्री के सहयोगी करता सुधांशु कुमार ने बताया कि पुलिस आम जनता के सुरक्षा में 24 घंटा तैनात रहती है। घर में हम लोग पूरा परिवार चैन का नींद प्रशासन के बदौलत ही लेते हैं। धूप, बरसात या ठंड में हमेशा प्रशासन जनता की सेवा में लगे हुए रहते हैं।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि सबसे पहली प्राथमिकता समाज में सौहार्द तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना है लोगों को उचित न्याय दिलाना उनके परम कर्तव्य होगा। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति गलत प्रवृत्ति तथा आपराधिक किस्म के हैं उन्हें चिन्हित कर किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post