मेहता ईंट भट्ठा का मिट्टी सड़क पर गिरने से आवागमन हुआ बाधित

👉

मेहता ईंट भट्ठा का मिट्टी सड़क पर गिरने से आवागमन हुआ बाधित



विप्र.

चिकनी मिट्टी होने के कारण बाइक सवार गिर कर हो रहे घायल

 *विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली* 


रजौली (नवादा) प्रखंड क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत मेहता भट्टा के समीप भट्ठा का मिट्टी बीच सड़क पर गिर जाने से आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है।क्योंकि लगभग आधा दर्जन से अधिक गाँव के ग्रामीणों को उसी रास्ते से आना जाना रहता है।मिट्टी में चिकनापन रहने के कारण प्रतिदिन कई लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों और शिक्षक को भी इसी रास्ता से होकर जाना पड़ता है। जिससे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण बाबूलाल यादव, मुन्ना यादव,संतु यादव,संजय रविदास,रणधीर रविदास,उदय यादव,मिंटू यादव,लखन यादव ने कहा कि मेहता इट भट्ठा का मिट्टी बीच सड़क पर गिरने से आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग गिरकर अभी तक घायल हो चुके हैं। इस घटना को लेकर कई बार फरका बुजुर्ग पंचायत के मुखिया सहित रजौली के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक समस्या जस का तस बना हुआ है।जिसको लेकर ग्रामीण में मुखिया के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने रजौली के अधिकारियों से मांग किया है कि जल्द से जल्द रास्ता पर से मिट्टी उठाने का दबाव  उक्त भठ्ठा के संचालक के ऊपर किया जाय ताकि कोई बड़ी दुर्घटना ना घट सके।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post