मिशन परिवार विकास की सफलता को ले प्रचार वाहन को डीएम ने किया रवाना

👉

मिशन परिवार विकास की सफलता को ले प्रचार वाहन को डीएम ने किया रवाना


विप्र.
नवादा( रवीन्द्र नाथ भैया)

मिशन परिवार विकास अभियान 5 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रचार प्रसार करने के लिए आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी एवं डॉ0 रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन के द्वारा सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया। 

05 फरवरी से 12 फरवरी 2024 तक सारथी रथ जिले के सभी प्रखंडों के दूर दराज गांवों एवं वंचित वर्ग समूह वाले गांव में तथा जहां जन्म दर अधिक हो उस गांव में कार्य योजना के अनुसार पांच दिवस तक प्रचार प्रसार का कार्य करेगी। 05 फरवरी 2024 से दंपति संपर्क पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आशा घर-घर जाकर योग्य दंपतियों से उनके अस्थाई और स्थाई साधनों  को 12 से 24 फरवरी 2024 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के लिए सूचीबद्ध करके महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी कराएंगी और जिले को प्राप्त लक्ष्य 01 हजार 618 महिला  एवं पुरुष नसबंदी में 90 पुरुषों के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त करेंगे।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, शहरी स्वास्थ्य सलाहकार राजीव कुमार, पापुलेशन फाऊंडेशन आफ इंडिया प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडे एवं सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर योगेंद्र प्रसाद, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक टीए जाफरी एवं प्रखंड सामुदायिक उतप्रेरक धनपत प्रसाद आदि अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post