वर्षा और ओला गिराने से फसल को नुकसान BARIS

👉

वर्षा और ओला गिराने से फसल को नुकसान BARIS


विप्र.
इमामगंज। प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। वही मंगलवार की रात्रि ओला गिराने से कृषि के क्षेत्र में भारी नुकसान होने की बात किसान बता रहे है। इस संबंध में किसान यदुनंदन प्रसाद ने बताया कि ओला के साथ-साथ तेज आंधी और वर्षा होने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। वर्षा के साथ ओला गिरने से गेंहू, तेलहन और दलहन, प्याज फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। किसान बहुत उम्मीद के साथ फसल उगाई थी। लेकिन ईश्वर ने किसानों के उम्मीद पर पानी फिर दिया है। जिससे किसान काफी मायूस है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post