जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी एवं 10 हजार रुपए इनामी राशि वाले नीतीश कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

👉

जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी एवं 10 हजार रुपए इनामी राशि वाले नीतीश कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

22 अप्रैल 2023 को रात्रि करीब नौ बजे जिले के नारदीगंज थाना अंतर्गत जफरा रेल पुल के पास अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा सड़क को अवरुद्ध कर हथियार का भय दिखाकर एवं मारपीट कर दो व्यक्तियों से करीब 16 हजार रुपए नगद, सोने का चेन, बजरंगबली का लॉकेट, तीन मोबाइल एवं जीविका का बैग सहित आवश्यक कागजात की लूट पाट घटना को अंजाम दिया गया था।

इस बावत नारदीगंज थाना कांड संख्या 139/23 दर्ज किया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से 11 मई को आप्राथमिक अभियुक्त जितेंद्र केवट, चंदू केवट, विशाल कुमार औक कामेश्वर केवट जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। अजीत पासवान को बेला जिला गया से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था । जिसमें अजीत पासवान और विशाल कुमार के पास लूट की  दो मोबाइल एवं चार हजार बरामद हुआ था ।

उक्त अपराधिक अभियुक्त के स्वीकारोक्ति बयान के अन्य एक प्राथमिकी अभियुक्त नीतीश कुमार उर्फ भोला केवट को नारदीगंज थाना में रिमांड किया गया है। प्राथमिक अभियुक्त श्याम केवट और कामेश्वर केवट को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। 

लूटकांड के एक मात्र फरार अभियुक्त नीतीश कुमार बाढ़ जिला पटना जो करीब नौ माह से फरार चल रहा था पुलिस ने  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post