कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया बापू का शहादत दिवस, दी श्रद्धांजलि - Shahadat Diwas

👉

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया बापू का शहादत दिवस, दी श्रद्धांजलि - Shahadat Diwas


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिला कांग्रेस कार्यालय में मोहन दास कर्मचंद गाँधी कि पुण्यतिथि वीआईपी पी कॉलोनी में महात्मा गाँधी जी के चित्र पर माला अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी।  

पुण्यतिथि पर मो एजाज अली मुन्ना भारत जोड़ो यात्रा सह पूर्व बीस सूत्री सदस्य ने विस्तार पूर्वक बिचार रखा। उन्होंने कहा कि मोहन दास कर्मचंद गाँधी जी कि हत्या शाम 5 बजकर 17 मिनट मे 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने अपनी पिस्तौल से नजदीक से तीन गोली मारकर कर दी थी। ये स्वंत्रत भारत के लिए गोडसे द्वारा महात्मा गाँधी जी कि हत्या कर भारत को अपमानित किया। महात्मा गाँधी जी कि देन है आज भारत आज़ाद है। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इशाई कि सभ्यता कायम है। 

भारत में सारे लोग स्वंत्रत सामान है। महात्मा गाँधी जी कि हत्या नई दिल्ली बिरला भवन मे कि गयी। महात्मा गाँधी जी सत्य और अहिंसा का हमेशा पाठ पढ़या करते थे। महात्मा गाँधी जी वैरिस्टर थे । उन्हाने अपनी ज़िन्दगी को सादगी में रखा। खादी कपड़ा से अपने शरीर को छिपाये रखा। 

भारत हमारा इनकी क़ुर्बानी को हमेशा याद रखेगा । इतना महान ब्यक्ति रहते हुए भी उन्हाने जात और धर्म को हमेशा दुरी बनाये रखा। 

मौके पर बंगाली पासवान प्रतिनिधि बिहार प्रदेश, अरुण कुमार पूर्व महामंत्री, जागेश्वर पासवान, मो रुकनुउद्दीन नगर अध्यक्ष, डॉ शैलेन्द्र कुमार अध्यक्ष ब्यापार प्रकोष्ठ, मनीष कुमार अध्यक्ष इंतक्स सेल मो मोकीन उद्दीन अध्यक्ष गोविन्दपुर, गायत्री देवी पूर्व प्रत्याशी रजौली बिधान सभा, बेदामी देवी पूर्व अध्यक्ष महिला सेल, अजित कुमार, विकास सिंह इत्यादि उपस्थित थे। 

दूसरी ओर रजौली में रामरतन गिरी व देश अकबरपुर में जयराम सिंह के नेतृत्व में शहादत दिवस का आयोजन किया गया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post