युवा तब तक प्रयास करें जबतक सफल न हो :- संतोष कुमार सुमन

👉

युवा तब तक प्रयास करें जबतक सफल न हो :- संतोष कुमार सुमन


विप्र.
 गया

शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर लाठीचार्ज की निंदा ।शहर के गोदावरी स्थित जिला कार्यालय में युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आयुष पासवान के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष आयुष पासवान ने की। सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन को अंग वस्त्र और फूल माला देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन, प्रधान महासचिव राजेश पांडेय, युवा अध्यक्ष रविंद्र शास्त्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, राज गौतम, प्रवक्ता ई. नंदलाल मांझी, प्रो राधेश्याम प्रसाद एवं जिला अध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि युवा वर्ग परिवर्तन का वाहक होता है और युवा जहां चाह वहां राह के सिद्धांत पर चलते हैं। युवा तब तक प्रयास करें जब तक वह किसी कार्य में सफल न हो जाए। यह सीख हमको स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से सीखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से आजाद समाज पार्टी के द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लाठीचार्ज किया गया वह कतई उचित नहीं है। पुलिस प्रशासन को धैर्य रखने की आवश्यकता थी लगातार जिला में दलित पिछड़ा पर अत्याचार हो रहा है। गया जिला सहित पूरे बिहार में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इस स्थिति में सरकार की पुलिस प्रशासन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के बजाय आवाज उठाने वाले लोगों को कुचलने की प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रधानमहासचिव राजेश पांडेय, राष्ट्रीय सचिव ई.नंदलाल मांझी, शंकर मांझी, सुषमा देवी, रमेश सिंह, रविंद्र शास्त्री, राज गौतम, नारायण मांझी, बुलबुल सिंह, पंकज सिंह, प्रोफेसर राधेश्याम, रवि मांझी, चंदन मांझी, बबलू सिंह, संतोष सागर, नंदन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post