वारिसलीगंज - काशीचक रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा | Rail Line

👉

वारिसलीगंज - काशीचक रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य पूरा | Rail Line

- वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया परीक्षण


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) पूर्व-मध्य रेलवे के दानापुर मंडल अंतर्गत केजी रेलखंड के काशीचक-वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के बीच 10 किलोमीटर रेल पथ के दोहरीकरण कार्य का सफल परीक्षण किया गया। मौके पर सीआरएस सौम्या मित्रा, डीआरएम दानापुर जयंत चौधरी, सीनियर डीएएम प्रकाश राघव, आईओडब्ल्यू नवादा रेल पथ तारकेश्वर प्रसाद, वारिसलीगंज स्टेशन प्रबंधक एसके सुमन समेत कई रेल अधिकारियों और रेलवे सुरक्षाबलों की उपस्थिति देखी गई।

बताया गया कि किऊल से काशीचक तक के दोहरीकरण का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। अब इसका विस्तार वारिसलीगंज तक होने से ट्रेनों के आवागमन में आसानी होगी। जल्द ही इसका विस्तार नवादा तक किया जायेगा। 

बता दें तिलैया से गया तक दोहरीकरण का कार्य कब का पूरा किया जा चुका है। तिलैया से नवादा तक दोहरीकरण का कार्य पूरा किया जाना जाना शेष है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post