दो मिनट का मौनव्रत रख न्यायिक दंडाधिकारियों ने दी बापू को श्रद्धांजलि

👉

दो मिनट का मौनव्रत रख न्यायिक दंडाधिकारियों ने दी बापू को श्रद्धांजलि


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

राष्ट्रपिता महात्मा गॉंधी के पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में 02 मिनट का मौनव्रत का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के कर्मचारीगण एवं न्यायिक पदाधिकारीगण पुरूषोत्तम मिश्र, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अनुज कुमार जैन, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, सुशील कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आशुतोष राय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीश उपस्थित हुए।

एक अन्य बैठक में विद्वान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पुरूषोत्तम मिश्र एवं कुमारी सरोज कीर्ति के निर्देश पर अपराध के समय किशोर अपराधियों को चिन्हित करने एवं उन्हें किशोर घोषित करने हेतु विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए पैन इंडिया कैंपियन फॉर आईडेंटिंगफाईन जुवेनाइल इन पर्सन एण्ड रेन्डरिंग लीगल असिस्टेंस-2024 च्ंद प्दकपं कैम्पेन से संबंधित दिनांक 26.01.2024 से 28.01.2024 तक मंडल कारा में जूवेलाईन जस्टीस लॉ फॉर पर्सनर्स पर ओरिएंटेशन प्रोग्राम एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति, एवं प्रधान दण्डाधिकारी, किशोर न्याय परिषद, कीर्ति प्रसाद द्वारा बताया गया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार चलाये गये देशव्यापी अभियान रिस्टोरिंग द यूथ 2024 के तहत मंडल कारा में संसीमित किशोर की पहचान करने और उन्हें कानूनी सहायता प्रदान करने को लेकर रविवार को 04ः00 बजे अपराह्न में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उन्होंने कहा कि किशोर प्रतीत होने वाले बंदियों को सामान्य जेल में नहीं रखा जा सकता। उनके मुकदमे के विचारण की प्रक्रिया अलग है।  

सचिव कुमारी सरोज कीर्ति ने बताया कि यह कार्यक्रम 28 जनवरी 2024 से 10 फरवरी, 2024 तक चलेगा। वहीं प्रधान  दण्डाधिकारी किशोर न्याय परिषद ने कहा कि अपराध किये जाने के समय उनका उम्र 18 वर्ष से कम था तो वह अपने को जुवेनाईल घोषित करने के लिए आवेदन संबंधित न्यायालय या जेल लीगल एड क्लीनिक पर पारा विधिक स्वयं सेवक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकार को दिया जा सकता है।।

मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कीर्ति, एवं प्रधान दण्डाधिकारी, किशोर न्याय परिषद, कीर्ति प्रसाद, कारा अधीक्षक, जेल कर्मी लीगल एड डिफेंस कॉसिल , जेल विजिटिंग लॉयर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार  के कर्मी मो. अली शब्बीर हसनैन, राकेश कुमार उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post