उद्घाटन मैच नावाडीह बनाम निमाटांड के बीच खेला गया | Match News

👉

उद्घाटन मैच नावाडीह बनाम निमाटांड के बीच खेला गया | Match News

- एसडीपीओ ने किया रजौली पूर्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

- उद्घाटन मैच में नावाडीह ने निमाटांड को 8 विकेट से हराया


 विकास सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) बुधवार को रजौली पूर्वी कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन रजौली पूर्वी पंचायत के धुरगांव खेल मैदान में रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने फीता काटकर किया। रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया सह आयोजक संजय यादव और कमिटी के सदस्य सुमित सिंह ने  एसडीपीओ को गुलदस्ता दे कर स्वागत किया।उद्घाटन के दौरान राजद नेता गौतम कपूर चंद्रवंशी ने बॉलिंग तो वहीं एसडीपीओ पंकज कुमार ने बैटिंग किया।सुमित सिंह ने बताया कि

उद्घाटन मैच नावाडीह और निमाटांड के साथ खेला गया।टॉस जीतकर निमाटांड के कप्तान लल्लू कुमार ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन बनाया।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नावाडीह की टीम ने मात्र 12वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया।नावाडीह के तरह से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए नवलेश कुमार ने ताबड़तोड़ 85 रनों की पारी खेला जिसमें 15 चौका 3 छक्का लगाया।बेहतरीन खेल के लिए नावाडीह के खिलाड़ी नवलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।उद्घाटन के मौके पर रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया सह आयोजक संजय यादव, कौशल राय राजद नेता, नंदकिशोर यादव,पिंकी भारती जेडीयू नेत्री, गौरव शांडिल्य बीजेपी नेता, प्रमोद सिंह, मनीष देव,राम जी यादव,शकील सर,राजद नेता कौशल राय,सुमित सिंह, सीताराम चौधरी,अभिषेक चौधरी, महावीर यादव, सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post