राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का रहा जलवा, उपविजेता बनी बिहार की टीमHAND BALL

👉

राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों का रहा जलवा, उपविजेता बनी बिहार की टीमHAND BALL


विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग की 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने शानदान प्रदर्शन करते हुए अपना जलवा कायम रखा। मध्यप्रदेश के शुजालपुर में 16 से 21 जनवरी तक चले प्रतियोगिता में बिहार की टीम उपविजेता रही। 

टीम में जिले के छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 

फाइनल मैच में मध्य प्रदेश की टीम से हार कर बिहार की टीम उपविजेता बनी । इसके पहले के अन्य सभी मैचों में बिहार की टीम ने जीत दर्ज की थी। 

प्रतियोगिता में जिले के 6 खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराते हुए बिहार को सेकंड प्लेस दिलाया। बिहार टीम के कोच एवं टीम मैनेजर जिले के एनआईएस कोच संजीव कुमार  एवं अंतरराष्ट्रीय प्लेयर नीरज कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने सिल्वर मेडल दिलाया। 

सिल्वर मेडल दिलाने में जिले के छः खिलाड़ी पवन कुमार, मुकेश कुमार, सचिन कुमार,  धर्मेंद्र कुमार , रौशन कुमार, अमित कुमार ने जिला का नाम रौशन किया।

उपलब्धि के लिए जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार सिंह तथा सचिव आरपी साहू एवं जिले के तमाम खेल प्रेमी एवं सीनियर खिलाड़ी में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कनक कुमार, खुशबू कुमारी, श्यामसुंदर कुमार, अमन कुमार ,गौरव कुमार और हैंडबॉल कोच संतोष कुमार वर्मा के साथ-साथ सोशल मीडिया पर बिहार के खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय ,बिहार राज खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण, हैंडबॉल राज्य संयोजक संजीव कुमार, हैंडबॉल कोच विक्की कुमार एवं जिला खेल पदाधिकारी राजीव रंजन ने बधाई एवं शुभकामना दि है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post