कॉलेज कर्मी की गलती से छात्रा का एक वर्ष का समय हुआ बर्बाद

👉

कॉलेज कर्मी की गलती से छात्रा का एक वर्ष का समय हुआ बर्बाद


विप्र.
नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) गलती कॉलेज कर्मी की और सजा मिली छात्रा को। मामला महिला कॉलेज वारिसलीगंज से जुड़ा है।

जिले के काशीचक प्रखंड के चंडीनावां गांव की छात्रा मुकेश राम की पुत्री रानी कुमारी ने उक्त कॉलेज में सत्र 2023-27 के लिए बीए पार्ट वन में एडमिशन कराने के लिए फार्म भर कर किरानी के पास जमा की थी। छात्रा द्वारा भरा गया फार्म का जांच कर स्वीकृत भी कर लिया गया, लेकिन किरानी ने उसे रसीद काटकर बीएए पार्ट थर्ड का थमा दिया, जिसमें उसका रॉल नंबर 69 अंकित है।

जब रानी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉलेज पहुंची, तब उसे नामकंन नहीं होने की बात कहकर वापस कर दिया गया। लाख आरजु बिनती करने के बाद भी उक्त छात्रा का रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया, तब छात्रा ने कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह से इसकी शिकायत की। 

छात्रा का एक भी नहीं सुना गया और बगैर रजिस्ट्रेशन का वापस कर दिया गया। छात्रा रानी ने बताया कि कॉलेज कर्मी की गलती के कारण मेरा एस साल की पढ़ाई बर्बाद हो गया। इसी को कहते हैं खेत खाय गदहा और मार खाय....।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post