सांसद ने किया छठ घाट को जनता को समर्पित - Chhath Ghat Inauguration

👉

सांसद ने किया छठ घाट को जनता को समर्पित - Chhath Ghat Inauguration


विप्र।संवाददाता

रजौली (नवादा) स्थानीय सांसद चंदन सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया इसी दैरान प्रखंडक्षेत्र के मुरहेना पंचायत के दोपटा गाँव में सांसद विकास मद से 5 लाख 3 हजार 3 सौ रुपया के लागत से नवनिर्मित छठ घाट का उद्घाटन कर जनता के बीच समर्पित किया।इस दौरान दोपटा गाँव के ग्रामीणों ने सांसद का स्वागत ढोल और नगाड़ो के साथ किया।अपने संबोधन में सांसद ने उपस्थित जनता से अपील किया कि आप सभी को कोई भी दिक्कत हो तो मुझे जानकारी दें प्रयास रहेगा की आपकी समस्याओं का निदान कर सकूं। इस दौरान शिव शक्ति कुमार,दीपक कुमार,राकेश कुमार,मनीष कुमार,रंजीत कुमार विनय कुमार सिंह,रितेश कुमार प्रहलाद कुमार के साथ कई लोग उपस्थित थे।सांसद ने कहा कि अगर किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो तो निश्चित तौर पर वे संपर्क करें ।


 समस्या निदान की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी।उन्होंने कहा कि अधिकारियों के अलावा जो भी समस्याएं जटिल होगी उसके लिए मुख्यमंत्री तथा केंद्रीय सरकार से बात कर निपटारे कराए जाएंगे।जो नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों के लिए वरदान साबित होगा।इस अवसर पर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ ही बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोजपा के कार्यकर्ता के साथ ही एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे।सांसद ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती के लिए जमीनी रूप से काम करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा एक मजबूत दल ही कार्यकर्ताओं के सहयोग से बेहतर सेवा कर सकती है।उन्होंने एनडीए से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी सहभागी बनने का आग्रह किया।सांसद ने कहा कि नवादा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों ने जिस प्यार सम्मान के साथ मुझे सांसद बनाया है।निश्चित तौर पर उनके भाई व बेटे बनकर सदा उनकी सेवा करते रहेंगे।हमारी ओर से कभी भी सेवा में कोई कमी नहीं होगी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।सांसद ने योजनाओं के क्रियान्वयन में देर करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post