शहीद चंदन के घर पहुंचे सांसद ,परिजन को दी 5 लाख की आर्थिक सहायता

👉

शहीद चंदन के घर पहुंचे सांसद ,परिजन को दी 5 लाख की आर्थिक सहायता


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जम्मु- कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए चंदन सिंह के घर जिले के वारिसलीगंज के नारे मुरार गांव सांसदचंदन सिंह ने पहुंचकर परिजनों से मिलकर धीरज बंधाया। इस क्रम में शहिद के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में व्यक्तिगत तौर पर 5 लाख रुपये राशि का चेक प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि मां भारती के सपूत चंदन सिंह के शहीद होने से मैं काफी मर्माहत हूं । उनके परिजनों की आर्थिक स्थिति भी हृदय को वीदीर्ण कर रही है। 

उन्होंने कहा कि शहीद परिवार को हर स्तर की सहायता प्रदान की जाएगी । उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय प्रतिरक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर शहिद के एक परिवार को नौकरी दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। 

नवादा के इस शहीद परिवार को अबतक की सबसे बड़ी राशि की मदद सांसद ने ही की है । आज तक जितने भी नेता मातमपुर्सी के लिए पहुंचे, सभी ने लगभग 1 लाख तक की सहायता राशि दी है। चिराग पासवान,पूर्व सांसद अरुण कुमार ने एक एक लाख रुपये मुहैय्या कराया है। 

वही जाप प्रमुख पूर्व सांसद पप्पू यादव ने 5 लाख की राशि दी है। 

सांसद ने शहिद के परिजनों से मिलकर कहा कि यह गर्व की बात है कि जिस मां ने इस शहीद को अपने कोख में पालकर पैदा किया उन्होंने शहीद के मां पिता को पैर छूकर आशीर्वाद भी ग्रहण किया। कहा कि शहीद चंदन सिंह की स्थितियां दुख जरूर देती है, लेकिन सच्चाई है कि उनकी शहादत ही भारत वासियों को सुरक्षित रख रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post