कुटरी के नीतीश पाठक 68वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद बीडीओ पद पर चयनित, क्षेत्रवासियों में उत्साह

👉

कुटरी के नीतीश पाठक 68वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद बीडीओ पद पर चयनित, क्षेत्रवासियों में उत्साह


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिलीगंज प्रखंड अंतर्गत कुटरी पंचायत की कुटरी गांव निवासी अश्विनी पाठक के तृतीय सुपुत्र नीतीश पाठक ने 68वीं बीपीएससी की परीक्षा में बीडीओ के पद पर सफलता प्राप्त की है।

श्री पाठक ने इस पद पर अपने गांव, पंचायत, क्षेत्र एवं जिले का मान अंकित किया है। क्षेत्रवासी इस सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं।

शिक्षाविद डा. गोविंद जी तिवारी, अखिल ब्राह्मण भारतीय महासभा के अध्यक्ष सह भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सचिव चंद्रमौली शर्मा, प्रो. डा. प्रिय कुमार रवि, आचार्य हरिनारायण पांडे, पत्रकार उमाशंकर पाठक, अखिल भारतीय धानुक विकिपीडिया प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक विजय कुमार राय, कृष्णदेव सिंह, चंद्रभूषण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष प्रेम सिंह, मुखिया अभिनव आनंद आदि ने इस सफलता के लिए नवीन पाठक और उनके पूरे परिवार को बधाई दी है। 

पिता अश्वनी पाठक इस सफलता का सारा श्रेय मां काली की कृपा, गुरुजनों का आशीर्वाद और नीतीश की मेहनत को देते हैं। उनके घर,  ग्रामीणों और शुभ चिंतकों के बीच खुशी का माहौल है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post