हिट एंड रन कानून का विरोध पुलिस पर हुए पथराव और सरकारी संपत्ति के नुकसान मामले में 25 अज्ञात उपद्रवी ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज

👉

हिट एंड रन कानून का विरोध पुलिस पर हुए पथराव और सरकारी संपत्ति के नुकसान मामले में 25 अज्ञात उपद्रवी ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज

- 4 उपद्रवी गिरफ्तार भेजे गए जेल


विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा)बीते गुरुवार को रजौली थानाक्षेत्र के बाँकेमोड के समीप हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे ट्रक चालकों ने चक्का जाम कर दिया था।इस दौरान ट्रक चालकों के द्वारा पुलिस टीम पर पथराव किया गया था।और ट्रक चालकों के द्वारा मौके पर खड़ी पुलिस वाहन को निशाना बनाया गया था जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।इसी मामलों को लेकर रजौली थाने में 25 अज्ञात उपद्रवी ट्रक चालकों पर प्राथमिकी दर्ज कर किया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि 25 अज्ञात उपद्रवियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।और घटना के समय का वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है।इस घटना में जो भी उपद्रवी लोग शामिल हैं उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।अभीतक इस घटना में शामिल 4 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।जिसे जेल भेज दिया गया है।

-----------------------------------

 इन लोगों की हुई गिरफ्तारी 

घटना में शामिल रजौली थाना क्षेत्र के तीन और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक उपद्रवी को गिरफ्तर करने में पुलिस को सफलता मिली है।रजौली थानाक्षेत्र के सिरोडाबर पंचायत के भौर निवासी हरिश्चन्द्र यादव के पुत्र भोला यादव,रूपौ यादव उर्फ रूपेश यादव के पुत्र रौशन कुमार,रजौली नगर पंचायत क्षेत्र के रामदासी निवासी कृष्णा यादव के पुत्र उदय यादव और मुफस्सिल थानाक्षेत्र के अकौना डीह निवासी छोटेलाल के पुत्र शंकर को गिरफ्तार किया गया है।शेष सभी आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post