अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए घर घर जाकर दे रहे निमंत्रण

👉

अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेने के लिए घर घर जाकर दे रहे निमंत्रण


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के वारिसलीगंज

नगर परिषद के सिमरी गांव में रविवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत तथा आमंत्रण पत्रक वितरण अभियान को पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ उत्साह पूर्वक शुभारंभ किया गया। 

"भेज रहे हैं पीले चावल घर घर अलख जगाने को, मंदिर में है प्राण प्रतिष्ठा न्यौता सबका आने को" अभियान गीत गाते, ढोलक झाल की थाप पर "श्रीराम जय राम जय जय राम'' गाते सैंकड़ों भक्तों की टोली घर घर जाकर अक्षत तथा आमंत्रण पत्र दिया। 


22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली पर भव्य, दिव्य और नव्य मंदिर का उद्घाटन तथा श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को सामूहिक रुप से मंदिरों के पास देखने का अनुरोध किया। 15 जनवरी तक आमंत्रण के बाद  21 जनवरी तक सामूहिक रूप से अभियान चलाकर मंदिरों की सफाई करने तथा 22 जनवरी को घर घर रंगोली बनाकर, दीप जलाकर दीपावली मनाने का लोगों से अनुरोध किया । पुनः 25 जनवरी के बाद अयोध्या दर्शन का आग्रह किया गया। 


मौके पर वारिसलीगंज की भाजपा विधायक अरुणा देवी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा, संघ के जिला समरसता प्रमुख शिक्षक विजय कुमार राय, अधिवक्ता रवि भूषण सिंह पप्पू, संघ के सह जिला संघचालक डा.रणजीत कुमार, भाजपा नेता संजय कुमार मंगल, उदय प्रसाद सिंह, बाल्मिकी झा, प्रमोद झा समेत सैंकड़ों श्रीराम भक्त नर नारी मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post