भूमि अधिग्रहण एवं अतिक्रमण ने रोका ढाई अरब से बनने वाले स्टेट हाईवे 103 रोड का निर्माण कार्य

👉

भूमि अधिग्रहण एवं अतिक्रमण ने रोका ढाई अरब से बनने वाले स्टेट हाईवे 103 रोड का निर्माण कार्य


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

स्टेट हाईवे 103 मंझवे-  गोविंदपुर में 10 महीने पहले ढाई अरब  की लागत से 42 किमी लंबी स्टेट हाईवे रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन सड़क का निर्माण कार्य जगह-जगह अधूरा पड़ा है। 

मंझवे से गोविंदपुर तक एसएच 103 पर लगभग 42 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण के लिए पिछले वर्ष बीस फरवरी 2023 को सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था ,परंतु मंझवे से गोविंदपुर के बीच में कई गांव में अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। हालांकि 44 किलोमीटर चौड़ीकरण में दो कंपनी मिलकर सड़क निर्माण कर रही है जिसमें मंझवे से फतेहपुर तक वृद्धि इंफ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 22 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण व सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। 

वृद्धि इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाता परंतु पिछले चार महीने से अतिक्रमण के कारण कार्य ठप पड़ा है जबकि निर्माण कार्य को देखकर आम मानस ने कार्य की सराहना किया है।  

दर्जनों समाजसेवियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर कुछ लोग बेवजह अतिक्रमण का रूप देकर कार्य को बाधित कर रहा है।

मंझवे से हिसुआ, नवादा फतेहपुर मोड़ की दूरी लगभग 40 किलोमीटर है। जबकि मंझवे गोविंदपुर एस एच 103 के निर्माण होने के बाद मंझवे से नरहट, फतेहपुर मोड़ की दूरी मात्र 22 किलोमीटर पड़ेगी जिससे रजौली ,कोडरमा जाने वाले लोगों को कम दूरी तय करना पड़ेगा एवं जाम से मुक्ति मिलेगी। संपूर्ण सड़क की न्यूनतम चौड़ाई 35 फिट है जबकि दोनों किनारे पर न्यूनतम पांच पांच फीट फुटपाथ छोड़कर 25 फीट लगभग कालीकरण किया जा रहा है।

वृद्धि इंफ्राटेक इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण चार महीने से कार्य बाधित है। अगर भु अर्जन विभाग अतिक्रमण से मुक्ति करवा दे तो अगले तीन-चार महीने में  सड़क का पूर्ण कार्य कर दिया जाएगा।

कहते हैं अधिकारी:-

नवादा भुअर्जन पदाधिकारी अनुपम कुमारी सिंह ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एएसआई के लिए आद्री कंपनी को नॉमिनेट कर दिया गया है। एएसआई की प्रक्रिया दो चार दिनों में प्रारंभ हो जाएगी। नियमानुसार गजट का प्रकाशन कर दिया जाएगा।


अंचलाधिकारी बीरबल वरुण कुमार ने बताया कि मेरे द्वारा जमीन की मापी करवाकर सारा रिपोर्ट दे दिया गया है। वृद्धि कंस्ट्रक्शन  के  प्रबंधक अब कलेक्टर को सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाने को लेकर पत्र लिखेंगे।  प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाने के लिए सड़क के दोनों ओर दस -दस  मीटर की नापजोख फीता डालकर करवाई थी। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने स्थाई अतिक्रमण अपने हाथों से हटा लिया था, तो शेष को नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अभी हाल में करीब 20 अतिक्रमणकारी आज भी स्थाई अतिक्रमण  रोड के दोनों ओर किए हुए हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post