गौरीचक थाना द्वारा धरनार्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में काला बिल्ला लगाकर किया विरोध - Virodh Pradarshan

👉

गौरीचक थाना द्वारा धरनार्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में काला बिल्ला लगाकर किया विरोध - Virodh Pradarshan


नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

नालंदा जिले के रहुई प्रखंड क्षेत्र इलाके के पचासा चौक स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वाधान में बाबा साहेब के प्रतिमा के समक्ष थाना गौरीचक द्वारा शांतिपूर्ण चल रहे धरना पर लाठी चार्ज के विरोध में काला बिल्ला लगाकर विरोध जाताए। इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि जून में बाकरचक गांव में मिक्कू कुमार को गोली मारकर हत्या हुई थी। मृतक की मां मानती देवी ने गांव के ही 25 लोगों के विरुद्ध गौरीचक थाना में प्राथमिक दर्ज कराई थी। मानती देवी ने पुलिस को बताया था कि उनके पुत्र मिक्कू कुमार को गांव के ही एक जाति विशेष के लोगों के साथ मित्रता थी,जिसे वे लोग नापसंद करते थे। कई बार मित्रता तोड़ने को लेकर धमकी भी दी गई थी। इस दौरान घटना के दिन एक शादी समारोह के भोज में गया था। जहां मीक्कू कुमार को जाने के लिए मना किया गया था,वहीं प्रतिरोध में उसकी हत्या की गई है।इस घटना को लेकर गौरीचक थाना के समक्ष गोल्डन दास के नेतृत्व में शांतिपूर्ण धरना का कार्यक्रम चल रहा था इस धारणा के माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी एवं न्यायिक जांच कर निर्दोष को बरी की मांग की जा रही थी।लेकिन अचानक थाना गौरीचक के थाना प्रभारी द्वारा लाठी चार्ज की गई जिसे दे रहे शांतिपूर्ण धरना पर बैठे घायल हो गए जिसका इलाज गौरीचक सदर अस्पताल में चल रहा है। उल्टे गौरीचक्र थाना प्रभारी द्वारा दे रहे शांतिपूर्ण धनार्थियों पर मुकदमा दर्ज करने का काम किया जिसमें 90 लोगों पर अज्ञात करते हुए तेरह नाम दर्ज करते हुए पांच लोगों को जेल भेजने का काम किया। इस घटना को लेकर नालंदा जिला के पचासा चौक पर काला बिल्ला लगाकर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रतिनिधियों ने विरोध किए एवं बिहार सरकार  एवं पटना जिले के एसपी द्वारा न्यायिक जांच कर दोषियों को सजा देने और निर्दोष लोगों को बिना शर्त रिहा करने की मांग की एवं थाना गौरीचक के थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग की। इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश प्रधान महासचिव सुरेश कुमार दास जिला अध्यक्ष रविशंकर दास जिला सहसचिव मोहन चौधरी जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शादीक अजहर महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लालती देवी बटोरन रविदास श्रीकांत पासवान आदि लोग उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post