सवारी डिब्बा रेल मरम्मत कारखाना के समीप P.G इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ समाप्त

👉

सवारी डिब्बा रेल मरम्मत कारखाना के समीप P.G इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ समाप्त


नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

हरनौत बाजार के पास सवारी डिब्बा रेल मरम्मत कारखाना के समीप स्थित पीजी इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम का आयोजन चल रहा था जो आज समाप्त हो गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि हरनौत पूर्वी के जिला परिषद प्रतिनिधि अशोक कुमार चौहान व स्कूल के संचालक कमलेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संचालक कमलेश कुमार ने बताया कि पीजी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में तीन दिनों से खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम हो रहा था जो आज समाप्त हो गया। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल में छात्र एवं छात्राएं भाग लिए। 


उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को शारीरिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक साल स्कूल परिसर में छात्र एवं छात्राओं के बीच कार्यक्रम आयोजित कर खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में सफल सभी छात्र-छात्राओं को मेडल और पुरस्कार वितरण किया गया। खेल प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अंकुश, रुक्मिणी, काजल ,मनीष, विनायक, प्रेमशिला कुमारी रहे। वही कार्यक्रम के दौरान  डॉक्टर रम्यतन प्रसाद, अशोक कुमार चौहान, अभिमन्यु,पवन, बबन, सवारी डिब्बा रेल मरमत कारखाना के इनपेक्स्टर के अलबे सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post