ट्रांसफार्मर लगवाने को हो रही वसूली, उपभोक्ताओं ने लगाया ज्यादा बिजली बिल

👉

ट्रांसफार्मर लगवाने को हो रही वसूली, उपभोक्ताओं ने लगाया ज्यादा बिजली बिल


विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार

वसूलने का आरोप बिना मीटर रीडिंग के मेजा जा रहा बिजली बिल, दिया आवेदन

हरनौत - बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। ज्यादा बिजली बिल वसूलने को लेकर उपभोक्ताओं ने कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया है। इतना ही नहीं नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के नाम पर अवैध राशि मांगे जाने की शिकायत की है।


हरनौत प्रखंड के बिरजूमिल्की गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं को जानबूझकर परेशान कर रही है। 29 नवंबर को विजय पासवान, कृष्णा प्रसाद गुप्ता, रामशरण पासवान, महेंद्र मांझी, गंगा जमादार, राज कुमार साव, रेणु देवी, लालो देवी, यदु, रंजीत, रेखा, रंजीत समेत दर्जनों ग्रामीणों ने गलत मीटर रीडिंग कर अवैध तरीके से बिजली बिल वसूलने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।

दिसंबर 2022 तक बिजली का बिल मीटर रीडिंग के आधार पर जारी किया गया है। जनवरी 23 से अब तक बिजली बिल एमडी (मीटर डिफेक्टिव) पर जारी किया जा रहा है। कल्याण बिगहा प्रशाखा के जेई शिवशंकर सिंह ने बताया कि ग्रामीणका आरोप गलत है। इसका कोई प्रूफ नहीं है। एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने समस्या के निदान के लिए ग्रामीणों को बुलाया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post