मझौलिया में मध्याह्न भोजन खाने से तीन दर्जन बच्चे बीमार

👉

मझौलिया में मध्याह्न भोजन खाने से तीन दर्जन बच्चे बीमार





विप्र.
बेतिया ( पश्चिमी चंपारण) :

--- राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूटोला परसा की घटना

--- स्थानीय पीएचसी में हो रहा है बच्चों का इलाज

--- दो छात्र व एक छात्रा बेतिया रेफर

 मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाबूटोला परसा में शुक्रवार की दोपहर मध्याह्न भोजन खाने से करीब तीन दर्जन बच्चे बीमार हो गए हैं। उनका इलाज स्थानीय पीएचसी में हो रहा है। गंभीर रूप से बीमार दो छात्र व एक छात्रा को चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि दोपहर 12:30 बजे स्कूल के टिफिन के बाद पहली पाली में करीब तीन दर्जन बच्चों ने भोजन किया। भोजन में उन्हें चावल और चना की सब्जी परोसी गई। भोजन करने के बाद वे फिल्ड में खेलने लगे। करीब पांच मिनट बाद ही उन्हें पेट व सिर दर्द होने लगा। तेज दर्द की वजह से बच्चे कराहने लगे। कुछ बच्चे बेहोशी की स्थिति में आ गए। बच्चों को बीमार देख शिक्षकों ने आनन फानन में गांव से बोलेरो मांगा गंभीर रूप से बीमार कुछ बच्चों को अस्पताल भिजवाया। बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही अभिभावक स्कूल की ओर दौड़े। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी स्कूल में पहुंच गए। इसके बाद एंबुलेंस से अन्य बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी वरुण केतन व थानाध्यक्ष अभय कुमार अस्पताल में बच्चों के हाल-चाल लेने के लिए मौजूद है। बीडीओ ने जांच के लिए थानाध्यक्ष को भोजन का सैंपल जब्त करने को कहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी भी अस्पताल में पहुंच गए हैं। विद्यालय और अस्पताल में अभी अपना तफरी का माहौल है। कुछ बच्चों ने बताया कि खाना खाने के दौरान चना की सब्जी में कपड़े के एक छोटे टुकड़े में लपेट हुआ कुछ सामग्री दिखा था। जिसे उनलोगों ने निकाल कर फेंक दिया था। स्थानीय मुखिया शिवशंकर ठाकुर ने बताया कि बीमार बच्चों का इलाज हो रहा है। बीमार बच्चों में सभी वर्ग के छात्र हैं।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post