सीतामढ़ी मेला का हुआ शुभारंभ, एसडीएम व एसडीपीओ ने किया उद्घाटन

👉

सीतामढ़ी मेला का हुआ शुभारंभ, एसडीएम व एसडीपीओ ने किया उद्घाटन




विप्र.
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया)

- दर्शकों से पटा मेला परिसर, मनोरंजन स्थलों पर उमड़ी भीड़

 जिले के रामायण कालीन लव- कुश की जन्मभूमि मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक सीतामढ़ी मेला का शुभारंभ हुआ। रजौली एसडीएम आदित्य कुमार पियूष व एसडीपीओ पंकज कुमार ने पांच दिवसीय मेले का संयुक्त रुप से फीता काटकर मेला का उद्घाटन किया। 

ना यादगार काल से अगहन पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मगध प्रमंडल का ऐतिहासिक सीतामढ़ी मेला कई मामलों में महत्वपूर्ण है। सीतामढ़ी की विशेषता विशेषता है कि यहां हर जाति के अलग अलग मंदिर है। यहां मेला में काष्ठ निर्मित सामानों की बिक्री होती है तो घरेलू कार्यों में उपयोग किये जाने वाले सामानों की जमकर खरीदारी की जाती है। 

अगहन पूर्णिमा के मौके पर सीता तालाब में स्नान कर लोगों ने गुफानुमा मंदिर में मां सीता व लव कुश की पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगी। इसके साथ  ही मेले में आये झूला, यमपुरी नाटक, मौत कुंआ, ब्रेक डांस आदि का आनंद ले रहे हैं। 

मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक पैमाने पर पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। ठंड के बावजूद लोगों का आना जारी है‌।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post