फलहनमा गांव के समीप नदी में पानी में तैरता शव हुआ बरामद

👉

फलहनमा गांव के समीप नदी में पानी में तैरता शव हुआ बरामद


विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

बिहारशरीफ (नालंदा) हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के फलहनवा गांव के समीप मंगलवार की सुबह पांचवे नदी में तैरता हुआ एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, शव को देखने के लिए आसपास के सैकड़ो ग्रामीण की भीड़ लग गई, ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया। घटनास्थल पर पहुंची हरनौत थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान करने में जुट गए। वहीं कुछ देरी के बाद शव की पहचान कर ली गई। शव की पहचान हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के बीच बाजार के निवासी स्वर्गीय राधे लहरी के 45 वर्षीय पुत्र परमात्मा लहरी उर्फ करू लहरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि परमात्मा लहेरी हलुआई  का कार्य करते थे। 4 दिन पूर्व फलहनमा गांव में साथियों के साथ काम गया हुआ था, काम करने के बाद घर नहीं लौटने पर 2 दिन पहले हरनौत थाना में लापता होने का आवेदन दिया गया था। वही आज सुबह ग्रामीणों ने बताया कि शौच के लिए सुबह में लोग नदी किनारे गया तो देखा की शव पानी में शव छहलाया हुआ था। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हरनौत थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुड़ गए । वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जता रही है। वहीं थाना अध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि सबको कब्जे में लेकर पुलिस जांच प्रक्रिया करने में जुट गई है हत्या कैसे हुई इसकी पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। वहीं मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post