पूंछ में हमले में शहीद चंदन की याद में रजौली में निकाला गया कैंडल मार्च - Shaheed ki Yaad me

👉

पूंछ में हमले में शहीद चंदन की याद में रजौली में निकाला गया कैंडल मार्च - Shaheed ki Yaad me


विकाश सोलंकी की रिपोर्ट रजौली 

रजौली (नवादा) जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारो मुरार गांव के चंदन की याद में मंगलवार की शाम रजौली में कैंडल मार्च निकाला गया। रजौली इंटर विद्यालय के गेट के पास से निकले कैंडल मार्च में सैकड़ों देशभक्त प्रेमियों, सभी समाज के लोगों, युवाओं व गणमान्य लोग शामिल हुए।कैंडल मार्च में शामिल लोग रजौली इंटर विद्यालय के गेट पर से कैंडल मार्च निकालकर हाट चौक पहुंचे।वहां से संगत मोड़ होते हुए रजौली मुख्य बाजार भ्रमण करते हुए जगजीवन नगर के रास्ते पुरानी बस स्टैंड होते हुए वापस हाट चौक पहुंचे। हाट चौक पर बने गोलंबर पर सैकड़ों लोगों ने कैंडिल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर अमर शहीद चंदन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।कैंडल मार्च यात्रा के दौरान सैकड़ो लोगों ने शहीद चंदन अमर रहे,जब तक सूरज-चांद रहेगा,चंदन तेरा नाम रहेगा, वंदे मातरम, वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।दरअसल जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद चंदन को लेकर रजौली प्रखंड के साथ-साथ उनके पैतृक गांव, प्रखंड समेत जिले के लोगों की आंखें काफी नम है और लोग शहीद चंदन के कुर्बानी को भूल नहीं पा रहे हैं।मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता गौरव शांडिल्य उर्फ गगन, अमन कुमार, संदीप कुमार, मुसाफिर चौधरी,प्रमोद कुमार चंद्रवंशी,अजय सिंह,संजय कुमार बंटी,रंजन कुमार बबलू,पंकज कुमार गौतम, गुड्डू राय, पिंटू वर्मा, चंदन कुमार, संतोष वर्मा, संतोष कुमार शर्मा, नीरज कुमार, राजेश सिंह, विक्रम कुमार, मुकेश यादव,गोलू सिंह,राजू कुमार,राज मलहोत्रा समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।



हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post