सरस्वती शिशु मंदिर में समारोह पूर्वक मनाया गया कवि सुब्रमण्यम भारती का जन्मोत्सव

👉

सरस्वती शिशु मंदिर में समारोह पूर्वक मनाया गया कवि सुब्रमण्यम भारती का जन्मोत्सव




विप्र.
 बेलागंज गया

बेलागंज प्रखंड मुख्यालय के लवकुश नगर महल्ला में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को महान कवि सुब्रमण्यम भारती के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में भारतीय भाषा महोत्सव का आयोजन किया गया। विगत पांच दिनों से चल रहे इस भाषा महोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने मेरा हस्ताक्षर मेरी भाषा अभियान के तहत हिंदी भाषा में अपना हस्ताक्षर बनाया। वहीं विद्यालय में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत महाकवि सुब्रमण्यम भारती जी का चित्र बनाना था। इसके साथ ही इनके जीवन चरित्र पर निबंध लेखन, भाषण, लोकगीत गायन सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने उत्साह के साथ  ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र के द्वारा पाठ्य सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य पंकज कुमार ने विद्यालय के बच्चों को बधाई दी एवं विद्यालय में इस प्रकार के ज्ञान वर्धक आयोजन के लिए प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार मिश्र धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रवंधकारिणी समिति के सदस्य पंकज कुमार ने विद्यालय के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सुब्रमण्यम भारती देश के महान कवि ही नहीं, अपितु इन्होंने मातृ भाषा हिंदी के उत्थान में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर विद्यालय के आचार्य राजीव कुमार रंजन, विनोद प्रसाद, अनिल कुमार, राधेश्याम कुमार, सूर्यप्रकाश, मनोहर मिश्रा, श्रीमती आशा सिंह, मंजू कुमारी, साक्षी कुमारी, सुश्री रिम्मी कुमारी सहित विद्यालय के बच्चों के साथ बड़ी संख्या में अभिभावकगण  उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post