भारत संकल्प यात्रा पहुंचा सिरदला, जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी पत्र व प्रशस्ति पत्र का किया वितरण

👉

भारत संकल्प यात्रा पहुंचा सिरदला, जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी पत्र व प्रशस्ति पत्र का किया वितरण


विप्र.
नवादा(रवीन्द्र नाथ भैया) 

जिले के रजौली सुरक्षित विधानसभा अंतर्गत सिरदला प्रखंड के ग्राम पंचायत राजन एवं बड़गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी पत्र तथा प्रशस्ति पत्र वितरित कर लाभार्थियों से संवाद किया।

सांसद श्री ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का सपना साकार होने जा रहा है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक प्रत्येक नागरिक को मिल रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन ही इसलिए किया गया है, ताकि अगर किसी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं मिल रहा तो इस यात्रा के दौरान वह अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ ले सकता है। 

मोदी की गारंटी की गाड़ी जन-जन तक पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रही है।

सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने तक भारत को विश्व में अग्रणी विकसित राष्ट्रों में शामिल कराना है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की शपथ दिलाई। 

उसके बाद सांसद श्री ठाकुर हिसुआ प्रखंड के महमवतपुर गांव पहुंचे, जहां पूर्व जिला पार्षद रेणु सिन्हा के आकस्मिक निधन पर उनके परिवारजनों से मुलाकात किया साथ ही सांसद ने कुछ दिन पूर्व सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए खनवां और नरौली गांव के युवाओं के परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, लोकसभा संयोजक कुमार, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, सर्वजीत शांडिल्य, जिला पार्षद सरोज राजवंशी, जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, जितेंद्र पासवान, कोषाध्यक्ष विश्वास सिंह, भाजपा प्रवक्ता कुंदन कुमार प्रभाकर, प्रमोद चंद्रवंशी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष विमल राजवंशी, मंडल अध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, गौरव शांडिल्य, आईटी सेल के संयोजक राहुल सिन्हा, चुनाव सेल के संयोजक जितेंद्र बब्लू, विकास कुमार तथा मुकेश महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post