पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रखर समाजवादी नेता परशुराम सिंह - Punyatithi

👉

पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रखर समाजवादी नेता परशुराम सिंह - Punyatithi


विप्र टिकारी गया

डॉ राममनोहर लोहिया, जोर्ज फर्नांडिस के संग रहकर समाजवाद की राजनिति करने वाले  इलाके के जानेमाने प्रखर सामाजवादी नेता  स्व परशुराम सिंह की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव प्रखण्ड के अलीपुर थाना अन्तर्गत चैता गांव मे मंगलवार को मनाई गई। परिजनो की ओर से दरवाजे के समीप स्थापित स्मारक स्थल पर पुण्यतिथि समारोह का अयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन तिलांजलि के बाद स्व प्रशुराम सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी मुनका देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरान्त पुष्पांजलि अर्पित कर  पूर्व विधायक शिव वचन यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह , स्व सिंह के पुत्र रामकुमार सिंह, के के सिंह, राधे सिंह, मृत्युंजय सिंह, शेलेन्द्र सिंह, कवींद्र प्रसाद सिंह, समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर, प्रो मुंद्रिका प्रसाद नायक,राम लखन भगत, कांग्रेस नेता नागेन्द्र सिंह, ललन सिंह द्वारा किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने परशुराम सिंह के सामाजिक जीवन पर विस्तार से चर्चा किया एवं उनके बताएं मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया। पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह ने कहा है कि पशुराम बाबू एक सच्चे समाजवादी नेता थे, और वे दिन-रात गरीबों के लिए कार्य किया करते थे। समाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि कार्यक्रम में उपस्थित गरीबों की भीड़ चिंताजनक है। आजादी के बाद सभी सरकारों ने गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम चलाएं, लेकिन आज भी समाज की एक बड़ी आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है। कार्यक्रम के  समापन पर स्व सिंह के परिवार वालों की ओर से जरूरतमंद गरीब असहायों के बीच कम्बल वितरण किया गया साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। पुण्य तिथि समारोह की अध्यक्षता रामकुमार सिंह ने की जबकि संचालन मृत्युंजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन नागेंद्र सिंह ने किया। सैंकड़ों ग्रामीण एवं दीनबंधु इस मौके पर मौजूद थे।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post