डीएम ने किया संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा - Punrikshan

👉

डीएम ने किया संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण की समीक्षा - Punrikshan


नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा दिनांक 01 जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाहरणालय सभाकक्ष में किया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ), सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) आदि को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विहित प्रक्रिया का अक्षरशः अनुपालन करते हुए समय से निष्पादन करने का निर्देश दिया ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जनसांख्किीय सामान्य प्रविष्टियों (डीएसई) तथा सामान्य फोटो वाली प्रविष्टियों (पीएसई) के मामलों का मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि पीएसई तथा डीएसई के निष्पादन एवं नाम का विलोपन में आयोग के हर प्रकार के मार्ग निर्देश का सम्यक अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। नाम विलोपन के सभी प्रकार के मामलों में अभिलेखों का समुचित संधारण भी करेंगे। 

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी को जनसांख्किीय सामान्य प्रविष्टियों (डीएसई) तथा सामान्य फोटो वाली प्रविष्टियों (पीएसई) के मामलों का मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post