किसी को ना बताएं ओटीपी नंबर, बच्चों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक

👉

किसी को ना बताएं ओटीपी नंबर, बच्चों को साइबर अपराध के प्रति किया गया जागरूक



विप्र.
संवाददाता

इमामगंज (गया) नगर पंचायत अंतर्गत रानीगंज राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को साइबर सेल से आए नासकॉम फाउंडेशन मास्टर ट्रेनर प्रणव कुमार पांडेय और स्कूल के शिक्षकों के द्वारा बच्चों को साइबर फ्रॉड से बचाव की जानकारी दी गई। वहीं इस दौरान प्रणव कुमार पांडेय ने स्मार्ट क्लास के जरिए स्कूल बच्चों को बताया कि आज हर व्यक्ति किसी न किसी माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। डिजिटल युग में साइबर अपराध व धोखाधड़ी के मामले में भी बढ़ते जा रहे हैं। ठग मुख्य रूप से फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर व इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। हमें इनके प्रति अत्यधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। हमें किसी भी अपरिचित को अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा नहीं करनी चाहिए। वही इस दौरान लोक कला विकास मंच की कंप्यूटर टीचर मोहम्मद शारिक ने बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि आज के प्रवेश में खासकर बच्चियों साइबर फ्रॉड में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में उनको सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर उनकी मां बाप को भी इन बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने मोबाइल फोन पर बच्चों को अन्य सोशल साइट की बजाय गूगल पर जाकर आज की आधुनिक युग में अपने पाठन से जुड़ी किताबें को ज्ञान लेनी चाहिए। क्योंकि मोबाइल के जरिए तमाम तरह के सभी अपराध हो रहे हैं। भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर साइबर अपराधी बैंक खाते से रुपए भी निकाल लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने बच्चे कई तरह की साइबर अपराध टिप्स दिया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी ने बच्चों को बताया कि छात्र-छात्राओं ऑनलाइन फ्रॉड से बचे, सोशल मीडिया ऐप साइट का उचित उपयोग, ऑनलाइन गेम, कंप्यूटर या डिवाइस हैकिंग, मैसेंजर के जरिए असील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, व्हाट्सएप, फेसबुक साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पीन सीपीवी नंबर, ओटीपी शेयर नहीं करने, अंजन लिंक पर क्लिक करने से बचने की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने बच्चों से कहा कि ऐसे चक्कर में आजकल स्कूली बच्चियों खासकर ब्लैकमेल की शिकार हो जाती है। ऐसे में हमें सचेत रहना होगा। अगर इस तरह की फ्रॉड कॉल या आपको कोई ब्लैकमेल कर रहा है तो इसकी सूचना अपने घर वालों को परिजन को दे। और आगे से आप लोग ध्यान रखें की ऐसे फ्रॉड से बच्चे। इसके साथ ही ऐसे तमाम जानकारियां बच्चों को दिया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी, शिक्षक मो. शारिक, शिक्षक प्रभात कुमार सहित अन्य स्कूली बच्चों मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post