चौथे दिन भी नहीं मिली अगवा मुंशी को कोई सुराग, अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है मुंशी | Naxal News

👉

चौथे दिन भी नहीं मिली अगवा मुंशी को कोई सुराग, अभी भी नक्सलियों के कब्जे में है मुंशी | Naxal News

- जंगली क्षेत्र में लगातार सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी


इमामगंज।
गया जिले के अति नक्सल प्रभावित इलाका लुटूआ थाना क्षेत्र के असुराइन गांव में नक्सलियों के द्वारा अखबार किए गए मुंशी का चौथा दिन भी नहीं  कोई सुराग नहीं मिला है। इसके बाद से जंगली इलाका में सुरक्षा वालों का लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है। नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के अगवा मुंशी को अब तक मुक्त नहीं किया गया है। वहीं, सुरक्षा बलों की दबिश भी फिलहाल कारगर नहीं दिख रही है। अगवा करने के चौथे दिन भी झारखंड के धनबाद के रहने वाले शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी शाहबाज खान को मुक्त करने में सुरक्षा बल विफल हैं। ग़ौरतलब हो, कि नक्सलियों ने मुंशी को छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की लेवी मांगी किया है। जानकारी हो कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियार से लैस दस्ते के द्वारा रविवार की रात को शैल कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन मुंशी को अगवा कर लिया गया था। लुटूआ थाना अंतर्गत असुराइन गांव स्थित मंडावर नदी पर किए जा रहे पुल निर्माण कार्य के एवज लेवी नहीं देने पर इस तरह की घटना की गई है। वहीं नक्सलियों तीनों मुंशी को अगवा कर मारपीट करते हुए असुराइन के जंगल की ओर लेकर चले गए थे। इस बीच दो मुंशी अर्जुन यादव और जनक सिंह को नक्सलियों ने मुक्त कर दिया था। किंतु एक मुंशी झारखंड के धनबाद के रहने वाले मोहम्मद शाहबाज खान को नक्सलियों साथ लेकर चले गए। नक्सलियों ने मुक्त अर्जुन यादव और जनक सिंह को कहा है कि वे 30 लाख रुपए की लेवी पहुंचा दें, तो इसके बाद मुंशी शाहबाज खान को मुक्त कर दिया जाएगा। लेवी की राशि नहीं देने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी। लेकिन चार दिन बीत गए लेकिन अब तक नक्सलियों की कब्ज में रहे मुंशी शाहबाज खान को अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मुंशी के सब कुशल बरामदगी के लिए सुरक्षा वालों का लगातार सर्च ऑपरेशन जंगली इलाका में जारी है। वहीं इस संबंध में इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इस घटना में अगवा मुंशी शाहबाज खान का अब तक कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। उनकी शकुशल बरामदगी के लिए पुलिस अधिकारी की दिशा निर्देश अनुसार एसआईटी की टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है। वही जंगली इलाका में सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हम लोग वरीय अधिकारीयों के निवेश पर विशेष अभियान चला रहे हैं। आगे जो कुछ सफलता मिलेगी आप लोग को बता दिया जाएगा।

घटना के बाद अगवा मुंशी के भाई एवं परिवारों में बढी चिंता

अगवा मुंशी शाहबाज के नक्सलियों की कब्ज से अब तक मुक्त नहीं होने से उनके परिवारों में बेचैनी बढ़ गई है। क्योंकि नक्सलियों के कब्ज में रहे मुंशी को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। मुंशी के भाई बाबा खान बताते हैं कि नक्सलियों ने 30 लाख लवी की मांग को लेकर 24 घंटे का ही मात्रा टाइम दिया था। लेकिन अब 72 घर घंटा बीत गए ऐसे में उनके बारे में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है। उनकी शादी के मित्र 18 दिन हुए हैं। ऐसे में हम लोगों उम्मीद बस ईश्वर पर ही टिका है। वहीं घर में कोहरा मचा हुआ है। चार दिनों से घर के परिवार के लोग कुछ भी नहीं खाए हैं। हम लोग घर वालों को फोन कर सिर्फ कुशल जल्द बरामद की संभावना दे रहे हैं। लेकिन प्रशासन के द्वारा अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं दिख रही है। अब तक नक्सलियों के द्वारा कोई फोन आई है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post