भारत के प्रधानमंत्री एवं लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला का फुका पुतला सह निकाला गया पैदल मार्च

👉

भारत के प्रधानमंत्री एवं लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला का फुका पुतला सह निकाला गया पैदल मार्च



विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार 

नालंदा जिले से रहुई प्रखंड क्षेत्र  के पचासा चौक पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के तत्वाधान में भारत के प्रधानमंत्री एवं लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला का पुतला दहन किया गया । इस मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी तथा भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) के प्रदेश सचिव रणजीत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा की लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा विपक्षी 146 सांसद के निलंबित के विरोध में भारत के प्रधानमंत्री एवं लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला  का पुतला दहन किया गया एवं पैदल मार्च निकाला गया।यह पैदल मार्च पचासा चौक से निकल गया और मोड़ातालाब चौक पर समाप्त किया गया। नई संसद भवन में केंद्र सरकार द्वारा सिंगोल की स्थापना की गई, जिसे केंद्र सरकार का साफ मनसा दिखाई पड़ रहा है कि आने वाला समय में राजतंत्र की स्थापना एवं मनुस्मृति के द्वारा भारत पर शासन करने का निमंत्रण दे चुका है। जिस समय नई संसद में केंद्र सरकार द्वारा सिंगोल की स्थापना की जा रही थी उसी समय पूरे देश में इसका विरोध होना चाहिए था। 

दूसरे तरफ केंद्र सरकार के सह पर  लोकसभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला के द्वारा विपक्षी संसद को निलंबन कर 2024 में  लोकसभा चुनाव में विजय पताका फहराने का मनसा है। जिसे साफ जाहिर हो रहा है कि लोकतंत्र खतरे में है और मनुस्मृति द्वारा देश पर शासन करने का मंशा है। इसलिए जागो बहुजन जागो लोकतंत्र बचाओ, देश बचाओ। संविधान बचाओ, देश बचाओ। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने एक स्वर से मांग किया कि निलंबन विपक्षी 146 सांसदों को पुनः बहाल किया जाए, अन्यथा पूरे देश में उग्र आंदोलन होगा।

 इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रधान महासचिव सुरेश कुमार दास प्रदेश उपाध्यक्ष नंदलाल दास जिला अध्यक्ष रविशंकर दास उपाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद कुशवाहा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सादिक अजहर डॉ प्रशांत कुमार बैध सत्येंद्र कुमार महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष लालति देवी गुंजन कुमारी  नवीन चंद्रवंशी मोहम्मद कासिम मोहम्मद चांद शिबू पासवान कामता पासवान भोला पासवान आदि लोगों उपस्थित है।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post