रहुई नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की हुई बैठक

👉

रहुई नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की हुई बैठक



विप्र.
नालंदा से संवाददाता राकेश कुमार  

-नगर पंचायत के विकास कार्य पर हुई चर्चा

बिहारशरीफ (नालंदा) जिले के रहुई नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को बोर्ड की सामान्य बैठक बीडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी लक्षमण कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास कार्य के चर्चा का गरमाहट जारी रहा। नगर पंचायत के एक वर्ष बीत जाने के बावजूद भी नगर पंचायत क्षेत्र में डस्टबीन का वित्तरण भी नहीं किया गया है जबकि 400 पीस बड़े डस्टबीन नगर पंचायत कार्यालय में महीनों दिन से रखा हुआ है और नगर पंचायत के विभिन्न बार्डों में कचड़ा संग्रहण कर खुले में सड़क पर फेंका जा रहा है।कार्यपालक पदाधिकारी अवनीश कुमार पिछले माह में ट्रेनिंग में चले गए है जिसके कारण नगर पंचायत कार्यालय में साफ सफाई के अलावा सभी कार्य ठप पड़ गया है। वहीं शुक्रवार को नगर पंचायत के विकास को लेकर मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों के बीच नगर पंचायत कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक करीब एक घंटे तक चला,बैठक के दौरान नगर पंचायत के चौमुखी विकास को लेकर चर्चा की गई। वहीं इस संबंध में बीडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी लक्षमण कुमार ने बताया कि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमें पिछले बैठक के कार्यों की समीक्षा,वर्तमान में चल रही योजनाओं को लेकर समीक्षा किया गया।वहीं डस्टवीन वित्तरण को लेकर कहा कि 1जनवरी से सभी वार्डो के चौक चौराहों पर डस्टवीन लगा दिया जाएगा। बैठक के दौरान मुख्य पार्षद रिंकी कुमारी ने नगर पंचायत में रूके हुए विकास कार्यों को लेकर अपनी प्रस्ताव रखा। वहीं उप मुख्य व वार्ड पार्षदों ने कहा कि एक वर्ष बीत जाने के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा बना हुआ है।वहीं बैठक के दैरान अंचलाधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि कचरा अपशिष्ट प्रबंधन ईकाई के लिए तीन जगहों पर 2.5 एकड़ जमीन चिन्हित किया जा रहा है जमीन नहीं मिलने के बजह से डब्लयूपीयू निर्माण में काफी समय लगेगा। इस मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अलबेला यादव, उप मुख्य पार्षद अनिल पांडेय,वार्ड पार्षदों डबल पासवान,परमा नंद चंदरवांसी, सुबोध कुमार , अमर राज समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post