जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो महिला समेत छः घायल

👉

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट दो महिला समेत छः घायल


विप्र.
संवाददाता

शेरघाटी (गया) थाना क्षेत्र के घोडीजरा गाँव मे शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूब चला लाठी डंडा जिसमे आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए है। परिजनों के सहयोग से सभी घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी घायल व्यक्ति एकही पक्ष के लोग बताए जा रहे हैं। इन सभी घायलों में दो महिला अन्छि देवी,ममता कुमारी,और इनके अलावा में बिंदेश्वरी यादव,देवकी यादव शिवपूजन कुमार,अनूप कुमार,अनुज कुमार,बिरजू यादव शामिल थे। इलाज कर रहे चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि मारपीट में दो व्यक्ति को सर फट गया है और बाकी लोगों को हल्की-फुल्की छोटे आई है। जिनका इलाज चल रहा है।घायल व्यक्ति बिंदेश्वर यादव देवकी यादव ममता कुमारी, कैलाश यादव ने बताया कि लगभग दो वर्षों से घोड़ीजरा गांव के ही अजय यादव और देवराज यादव से जमीनी विवाद पर झगड़ा चल रहा था। इस मामले में सीओ और अमीन द्वारा जमीन की नापी कर फैसला भी दिया गया था पर इस फैसले को मानने को तैयार नही है। उन्होंने आगे बताया कि जमीन मालिक बंगाल का रहने वाला है और हम लोगों को पट्टा पर खेती दे दिया था कई वर्षों से हम लोग इस जमीन पर खेती कर रहे थे पर अजय यादव और देवराज यादव जबरन इस जमीन पर कब्जा जमाना चाहते हैं। इसी मामला को लेकर हम लोगों के साथ अजय यादव और देवराज यादव ने मिलकर मेरे साथ मारपीट किया है। जिसमें हम लोग आठ व्यक्ति घायल हो गए हालांकि इस मामले में हम लोगों ने स्थानीय थाना को झगड़ा होने की संभावना पर सूचना दिया था पर पुलिस समय से नहीं पहुंच पाई। उसने आगे बताया कि इसके पूर्व भी इस मामला को लेकर हम लोग के साथ मारपीट किया था।इधर परिजनों ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस स्टाफ कुछ भी रिस्पांस नहीं लिया जिसके कारण देखते ही देखते आरोपियों ने मारपीट कर लोगों को घायल कर दिया।

हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post