ऐतिहासिक नगर टिकारी में गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा - Kalash Yatra

👉

ऐतिहासिक नगर टिकारी में गाजे बाजे के साथ निकाली गई भव्य अक्षत कलश यात्रा - Kalash Yatra


विप्र टिकारी गया

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली देव नगरी अयोध्या में निर्माण कराए गए विश्व का अद्वितीय मन्दिर श्रीराम मन्दिर के उदघाटन समारोह मे सनातन धर्मावलंबियों को आमंत्रित कर उन्हे न्योता देने के लिए अक्षत कलश को हर घर पहुंचाए जाने के उद्देश्यों को लेकर ऐतिहासिक नगर टिकारी के मुख्य बाजार स्थित विश्व हिंदु परिषद के कार्यालय परिसर मे हिंदू जागरण मंच के बैनर तले भव्य "अक्षत कलश यात्रा" शनिवार को निकाली गई। भक्ति धुनों पर अधारित बैण्ड बाजे के साथ अक्षत कलश यात्रा का शुभारंभ पूरे वैदिक मंत्रोच्चारों के जय श्री राम, जय हनुमान के जय घोष से हुआ। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के भक्त अक्षत से भरे कलश को लिए मुख्य मार्ग से गुजरते हुए नगर की हृदय स्थली महावीर स्थान चौक, दुर्गा स्थान चौक, बुढ़वा महादेव स्थान गांधी चौक से होकर राज इंटर कॉलेज के सामने के गुजरते हुए पुनः विश्व हिंदु परिषद कार्यालय पहुंचे। विशेष पूजा अर्चना के उपरान्त कार्यक्रम के बारे मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विस्तारक अमरेंद्र सिंह, हिंदू जागरण मंच से जुड़े शिव बल्लभ मिश्र, शशी कुमार प्रियदर्शी, रामाशीष प्रजापति, उप मुख्य पार्षद सागर दीवान, प्रभाष आनंद, वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पुष्पा चौरसिया, पार्षद प्रतिनिधि दीपक चौरसिया, रंजीत मुखिया, सुधीर कुमार टूटू आदि कई सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया गया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मस्थली देव नगरी अयोध्या जी से आया अक्षत कलश को हिंदू जागरण मंच के सदस्य नगर के प्रत्येक वार्डो मे एवं प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों मे घूम घूम कर घर घर पहुंचा उन्हे 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी पहुंचकर अनुपम, अलौकिक भव्य विश्व के अद्वितीय श्रीराम मंदिर उदघाटन समारोह मे शामिल होने का न्योता देंगे। वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, पार्षद प्रतिनिधि दीपक चौरसिया, पुष्पा चौरसिया, प्रभास आनंद, सुधीर कुमार टूटू , मुखिया रंजीत कुमार, आलोक जैन, संतोष पाण्डेय, माया सिंह, छोटू बजरंगी, गोपाल मिश्र, सुमित कुमार, क्षितिज पांडेय सहित सैंकड़ों श्रीराम भक्त एवं हिंदु जागरण मंच के सदस्य अक्षत कलश यात्रा में पूरी तन्मयता से बढ़चढ़ कर अपनी अपनी भागीदारी निभाते हुए कलश यात्रा की गरिमा मे चार चांद लगाया। इस दौरान सम्पूर्ण नगर राम मय हो उठा।


हमारे Whatsapp Group को Join करें, और सभी ख़बरें तुरंत पाएं (यहीं क्लिक करें - Click Here)

Previous Post Next Post